इंडिया न्यूज़, देवरिया।
Road Accident in Deoria : देवरिया जिले के गौरी बाजार-इंदूपुर काली मंदिर मोड़ के पास देर रात तिलक समारोह में जा रही बोलेरो एवं प्राइवेट बस की हुई आमने-सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक की मौत जिला अस्पताल में हो गई वही आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Also Read : Road Accident : कंटेनर ने पांच को रौंदा, किशोर की मौत के बाद लगाया जाम
ग्राम कोहड़ा जनपद कुशीनगर निवासी आधा दर्जन लोग बोलेरो से रुद्रपुर की तरफ एक तिलक समारोह में जा रहे थे। गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर काली मंदिर के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही प्राइवेट बस से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। बोलेरो के परखचे उड़ गये। सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों सहित मौके पर पहुंची पुलिस को हादसे में छ: लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में बोलेरो सवार राम पुकार सिंह 65 ,वशिष्ठ सिंह 62 ,जोखन सिंह निवासी गण ग्राम लेहड़ा कसया कुशीनगर,अंकुर पांडेय 18 वर्ष एवं बस सवार रामानंद मौर्य निवासी रामपुर कारखाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल में आधा दर्जन घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जाती है।
Road Accident in Deoria
Also Read : Amethi Road Accident में छह लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube