Road Accident in Panipat

इंडिया न्यूज़, पानीपत

Road Accident in Panipat पानीपत में आज सुबह हरियाणा रोड़वेज की सोनीपत डिपो की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। रोहतक से चंडीगढ़ जा रही बस ने गांव शाहपुर के नजदीक आगे जा रहे ट्रक में टक्कर दे मारी । इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया लेकिन एक दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

Road Accident in Panipat

गंभीर रूप से घायल पीजीआई रैफर Road Accident in Panipat

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को पानीपत के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि तीन-चार सवारियों को काफी अधिक चोट लगी हुई थी इस लिए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई भेज दिया गया है।

हरियाणा रोड़वेज की सोनीपत डिपो की बस दुर्घटना का शिकार

कार्रवाई में जुटी पुलिस Road Accident in Panipat

हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क  से हटाने के लिए काफी मश्कत की , लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो जेसीबी के माध्यम से रास्ता खाली करवाया और यातायात सूचारू करवाया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

Read More: Horrific Road Accident in Maharashtra हादसे में एमएलए के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की दर्दनाक मौत

Connect With Us : Twitter Facebook