इंडिया न्यूज, UP News (Road Accident In UP Bareilly) : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के इज्जतनगर में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और कार की टक्कर होने से 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया है हादसे में मारे गए सभी एक ही परिवार के थे। बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार इज्जतनगर के बिलवा पुल पर हादसा हुआ है। परिवार के लोग दरगाह पर हाजिरी देने के लिए जा रहे थे कि अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू हो गई और ट्रक से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।