India News (इंडिया न्यूज़), Visakhapatnam Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ये हादसा बीते मंगलवार (22 नवंबर) की सुबह हुआ। बताया जा रहा कि शहर के संगम सारथ थिएटर चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो और लॉरी (ट्रक) की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी छात्र ऑटो से अपने स्कूल जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया है। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
तीन बच्चे खतरे से बाहर
न्यूज एजेंसी की मानें तो घायलों में से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जैसे ही ये दुर्घटना हुई वैसे ही ट्रक ड्राइवर और उसके एक साथी मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद आटो ड्राइवर ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार चार छात्रों का अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि तीन बच्चे खतरे से बाहर आ चुके हैं। वहीं एक बच्चे को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज जारी है। जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-
- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, जानें कैसी रही उनकी राजनितिक सफर
- जंग के बीच इजरायल का बड़ा कदम, भारत के इस दुश्मन पर चलाया चाबुक