इंडिया न्यूज़, मुजफ्फरपुर:

Robbery in Muzaffarpur’s PNB बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सरैया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कुछ ही देर पहले (Fearless Criminals) बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूख की नौक (Robbery in Punjab National Bank) पर बैंक में पांच लाख की लूट को अंजाम दे दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। लेकिन मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Robbery in Muzaffarpur’s PNB

हवाई फायर करते हुए आए और गए आरोपी Robbery in Muzaffarpur’s PNB

Robbery in Muzaffarpur’s PNB सूत्रों अनुसार बदमाशों (Fearless Criminals) ने बैंक में घुसने के बाद लोगों को धमकाते हुए हवाई फायर किए थे। जिसकी वजह से बैंक में मौजूद सहम गए और जमीन पर लेट गए थे। तभी अपराधियों ने बैंक(Robbery in Punjab National Bank) के खजांची को निशाने पर लेते हुए रुपयों की मांग की। लेकिन जब कैशियर ने ऐसा नहीं किया तो उसके सिर पर हमला करते हुए घायल कर दिया। उसके बाद बदमाश पांच लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस Robbery in Muzaffarpur’s PNB

Robbery in Muzaffarpur’s PNB जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और चश्मदीदों के बयान दर्ज कर केस फाइल कर दिया। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से भी पूछताछ करने में जुटी है।

Robbery in Muzaffarpur’s PNB

( Robbery in Muzaffarpur’s PNB)

Read More : Robbery in PNB in Punjab 16 लाख लूटकर फरार हुए लुटेरे

Connect With Us : Twitter Facebook