Punjab Rocket Launcher Attack: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब में रॉकेट लॉन्चर से एक बार फिर पुलिस थाने पर हमला किया गया है। यह हमला तरनतारन जिले के थाना सरहाली पर किया गया है। यह हमला शुक्रवार देर रात हुआ है। जिसमें बिल्डिंग के सभी शीशे टूट गए हैं। हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। वहीं हमलावर की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस हमले के बाद इलाके की पुलिस एक्टिव हो गई है। खबर के मुताबिक देर रात में करीब 1 बजे निशाना बनाकर पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक किया गया है। इस हमले में पंजाब पुलिस पाकिस्तान की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इस हमले के बाद पूरे पंजाब में हडकंप मच गया है। जानकारी दे दें कि मोहाली के सेक्टर-77 में भी इससे पहले आरपीजी पर अटैक हुआ था।
दरअसल, यह इलाका कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का है। बता दें कि गैंगस्टर रिंदा पाकिस्तान में मारा गया था। जिसके चलते पुलिस सहरली पुलिस स्टेशन को टारगेट करने के पीछे का मकसद पता लगाने में जुटी हुई है। इंटेलीजेंस एजेंसियों ने इस रॉकेट लॉन्चर के हमले को कन्फर्म किया है। साथ ही बताया कि डायरेक्ट हिट न होने के कारण इसका असर कम हुआ है।
ANI से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के तरनतारन पुलिस सांझा केंद्र में कम तीव्रता का धमाका हुआ है। शुरुआती जांच के दौरान ये आरपीजी हमला बताया गया। फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। इसके अलावा डीजीपी पंजाब भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
Also Read: Betul Borewell Incident: जिंदगी की जंग हारा तन्मय, साढ़े चार दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स फ्री दिल्ली अभियान के तहत…
Vastu Tips for Money: देश और दुनिया में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से…
India News (इंडिया न्यूज), BPSC 2024: बिहार में बीपीएससी (बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा को…
India News (इंडिया न्यूज), BJP camp office bulldozed: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…