India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rohit Sharma: रोहित शर्मा की पूरी कोशिश के बाद भी भारतीय टीम इतिहास रचने से चूक गई। वहीं इंडियन फैंस का दिल भी टूट गया। भारत अभी इस बड़े नुकसान से बाहर निकलने की कोशिश में जुटा है। इसी बीच रोहित शर्मा से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है किकप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक साथ बैठक करने वाले हैं। जिसमें आगामी 4 साल के लिए तीनों फॉर्मेट में नए सिरे से तैयारी करने की बात की जाएगी।
- तीनों फॉर्मेट में नए सिरे से तैयारी करने की
- लिमिटेड ओवर्स पर चर्चा संभव
युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में लिमिटेड ओवर्स की भविष्य को लेकर बात की जाएगी। साथ ही कप्तान को लेकर भी बात की जाने की संभावना है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा ने टी20 में उनके नाम पर विचार ना होने पर कोई आपत्ति ना होने की बात कही है। उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। बता दें कि साल 2027 में अगला वनडे विश्व कप होना है। उस समय रोहित शर्मा करीब 40 साल के हो जाएंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
वहीं वनडे विश्व कप से पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान में होना है। भारतीय टीम एक साल में 6 वनडे खेलने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड और सेलेक्टर्स आगामी आईपीएल और टी20 विश्व कप 2024 के बाद, वनडे की तैयारी में जुटेंगे। जिसके लिए उन्हें लंबे समय तक के लिए कप्तान को तैयार करना होगा। बता दें कि अब भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।
Also Read:
- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की जयंती, जानें कैसी रही उनकी राजनितिक सफर
- जंग के बीच इजरायल का बड़ा कदम, भारत के इस दुश्मन पर चलाया चाबुक