Rojgar Mela 2022: केंद्र सरकार की तरफ से आज मंगलवार, 22 नवंबर को दूसरे रोजगार मेले का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुबह 10:30 बजे 71,000 नवनियुक्त कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर इन कैंडिडेट्स को संबोधित भी करेंगे।
आपको बता दें कि पहले रोजगार मेले का आयोजन 22 अक्टूबर 2022 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस कार्यक्रम में 75,000 कैंडिडेट्स को अपॉइंटमेंट लेटर दिया था। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का एलान किया था। उन्होंने यह घोषणा युवाओं को संबोधित करते हुए ट्विटर हैंडल पर की थी।
आज मंगलवार होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर पीएमओ ने सोमवार को जानकारी दी थी कि जिन लोगों की नौकरी लगी है, वह सभी पूरे देशभर से हैं। इन सभी लोगों को देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे जाएंगे। पीएमओ ने जानकारी दी थी कि इस कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नहीं किया जाएगा।
बता दें कि 45 स्थानो पर होने वाले रोजगार मेले में युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपने के लिए केंद्र सरकार ने मंत्रियों की एक लिस्ट तैयार की है। पीएमओ ने जानकारी दी है कि जिन लोगों को इस रोजगार मेले में अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे जाएंगे। उन लोगों की भर्ती नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, व्याख्याता और अन्य तकनीकी तथा पैरामेडिकल पदों के लिए हुई है। इसके साथ ही विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में गृह मंत्रालय द्वारा बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज)CM Mohan Yadav: गुना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत के 57वें…
MP Kartikeya Sharma: राज्यसभा सासंद कार्तिकेय शर्मा ने (19.12.2024) को विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन…
लीसेस्टर क्राउन कोर्ट में 16 दिनों की सुनवाई के बाद, सिंह को हत्या का दोषी…
India News (इंडिया न्यूज)All India Personal Law Board: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की…
Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच में…
Complaint Against Rahul Gandhi: बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ…