India News (इंडिया न्यूज़), Rozgar Mela 2023, नई दिल्ली: देशभर में आज शनिवार, 22 जुलाई को कुल 44 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। 2024 में होने वाल लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी लगातार जनता को सैगात दे रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी ने अलग-अलग विभागों और संगठनों में भर्ती हुए युवाओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र बांटे।

“9 सालों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बना भारत”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है।” उन्होंने कहा, “भारत 9 सालों में 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है। 1947 में आज के ही दिन (22 जुलाई) तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था।”

आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे, “आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। ये युवाओं की मेहनत का परिणाम है और नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई।”

बिना नाम लिए गांधी परिवार पर साधा निशाना

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक समय देश में फोन बैंकिग घोटाला होता था, पहले की सरकार में बैंक से लोन एक परिवार के लोग दिलवाते थे। पिछली सरकार ने बैंकों को नुकसान पहुंचाया और हमने बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त की।” पीएम मोदी ने कहा, “9 साल पहले फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं थी। उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे। ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था। ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।”

“अर्थव्यवस्था के विस्तार में बैंकिंग सेक्टर की अहम भूमिका”

पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “अर्थव्यवस्था के विस्तार में हमारे बैंकिंग सेक्टर की भी अहम भूमिका होती है। आज भारत उन देशों में से एक है, जहां का बैंकिंग सेक्टर सबसे मजबूत माना जाता है, लेकिन 9 साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। जब सत्ता का स्वार्थ राष्ट्रहित पर हावी होता है तब कैसी बर्बादी होती है, देश में कई उदाहरण हैं। हमारे बैंकिंग सेक्टर ने तो पिछली सरकार के दौरान इस बर्बादी को महसूस किया।”

Also Read: