India News (इंडिया न्यूज़),RPF Constable: बीते दिन आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन यात्रियों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके लिए जांच अभी तक चल रही है। इस मामले में जांच की जिम्मेदारी जीआरपी टीम को दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, जीआरपी टीम मामले की जांच के लिए कार शेड पहुंची। जहां उन्होंने ट्रेन का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार बता दें कि, 31 जुलाई को आरपीएफ जवान ने चलती ट्रेन में गोलीबारी की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि, 31 जुलाई को आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह (34) ने अपने वरिष्ठ अधिकारी सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीन सहित ट्रेन में यात्रा कर रहे। जहां कॉन्सेटेबल चेतन सिंह ने तीन यात्रियों को गोली मार दी थी, जिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि, घटना पालघर के पास की है। यात्रियों ने मीरा रोड स्टेशन के पास आरोपी को उसके हथियार सहित भागते हुए पकड़ा था। घटनास्थल पर सिंह आज मौजूद नहीं था। वह फिलाहाल जीआरपी की हिरासत में है। हालांकि, जीआरपी ने कोर्ट से कहा था कि वे आरोपी को अपराध स्थल पर ले जाना चाहते हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए बोरीवली रेलवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, जीआरपी टीम के अधिकारी मंगलवार को मुंबई सेंट्रल कार शेड गए थे। यहां जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। इस दौरान उन्होंने उन डिब्बों का भी दौरा किया जहां हत्याएं हुईं थीं। मौके पर उन्होंने अपराध स्थल को दोबारा बनाया गया। मुख्य गवाह और रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि, जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लिए हैं। अभी तक हत्या के मकसद का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए हैं। इसके अलावा, रेलवे बोर्ड ने घटना की अलग से जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
ये भी पढ़े
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…