भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। चहल और धनश्री दोनों ने तस्वीरें शेयर कर एकदूसरे को बधाई भी दी है। धनश्री ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- अपने स्पिनिंग स्टार के साथ 730 दिन पूरे। वहीं, चहल ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी। दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। हालांकि, इन दोनों से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स (RR) का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। ऐसे में आरआर ने वीडियो शेयर कर दोनों को अनोखे अंदाज में बधाई दी है।

राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो में सलमान खान की फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के एक गाने को एडिट किया है। साथ ही राजस्थान रॉयल्स में ही चहल के साथी इंग्लैंड के जोस बटलर और उनकी पत्नी लुईस बटलर, रविचंद्रन अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायणन से खास रिश्ता जोड़ा है।

वीडियो में राजस्थान रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी युजवेंद्र चहल और धनश्री। राजस्थान रॉयल्स ने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ का गाना ‘पहले दुल्हन तुम इनसे मिलो जी’ गाने को एडिट किया है। इसमें जोस बटलर को धनश्री का ‘ससुर’ और लुईस बटलर को ‘सास’ बताया है। साथ ही इन दोनों के साथ चहल की मस्ती का वीडियो भी दिखाया है। इसके बाद फिर अश्विन को धनश्री का ‘नन्दोई’ और प्रीति को ‘ननद’ बताया है।

वीडियो के अंत में धनश्री को चहल से मिलवाया जाता है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि चहल का अंदाज बेहद खास है। इसमें चहल के सिग्नेचर मैदान पर लेटने वाले पोज को भी दिखाया गया है। राजस्थान रॉयल्स के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर अश्विन की पत्नी प्रीति ने कमेंट भी किया। उन्होंने लिखा- मैं बहुत कन्फ्यूज हूं। एडमिन कृपया ट्रांसलेट करें और एक्सप्लेन करें। वहीं, धनश्री ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा- एडमिन मैं तुमसे मिलने आ रही हूं। चहल ने कमेंट कर लिखा- बहुत अच्छा काम किया है एडमिन।