होम / पांच दिनों के UP दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रामलला के करेंगे दर्शन

पांच दिनों के UP दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, रामलला के करेंगे दर्शन

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : June 26, 2023, 12:48 pm IST

इंडिया न्यूज (India News), RSS Chief Mohan Bhagwat UP Visit: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत अगले महीने जुलाई में 5 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। 1 से 5 जुलाई तक RSS चीफ यूपी दौरे पर रहेंगे। मोहन भागवत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहेंग। इस दौरान वह संघ की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। लखनऊ प्रवास के अलावा मोहन भागवत की अयोध्या जाने की भी योजना है।

लोकसभा चुनाव से पहले अहम है ये दौरा 

संघ प्रमुख मोहन भागवत पूर्वी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रांतों में होने वाली बैठकों RSS प्रमुख स्वयंसेवकों को मंत्र देंगे। UP में 5 दिन रहकर संघ प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हालात को समझेंगे। उनका यूपी दौरा 2024 चुनावी साल से पहले बेहद ही अहम है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें हैं। जिस लिहाज से लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश का ये दौरा बेहद ही अहम है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात

मोहन भागवत अपने यूपी दौरे के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश (कानपुर बुंदेलखंड, काशी, गोरक्ष-गोरखपुर और अवध) की बैठक लखनऊ में हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो रहे हैं।

फरवरी में यूपी आए थे संघ प्रमुख

बता दें कि RSS का प्रयास है कि घुमंतू और दलित जातियों के बीच सक्रियता बढ़ाई जाए। सभी न्याय पंचायत तक शाखा विस्तार के काम की समीक्षा भी की जाएगी। मोहन बागवत इससे पहले इसी साल फरवरी में यूपी आए थे। उस वक्त वह RSS के परिवार मिलन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बरेली पहुंचे थे।

Also Read: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में अज्ञात हमलावरों ने की लूट, CCTV वीडियो आया सामने

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.