इंडिया न्यूज, संयुक्त राष्ट्र, (Ruchira Combos UN): भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में इशारों-इशारों में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर फिर निशाना साधा है। यूएनएससी में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने एक अवधारणा नोट लिखकर कहा है कि राजनीतिक सुविधा के आधार पर आतंकियों को बुरे या अच्छे के रूप में बांटने का युग तत्काल प्रभाव से खत्म होना चाहिए। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में इस तरह से गुड और बैड टेररिज्म करना साझा वैश्विक प्रतिबद्धता को कमजोर बनाएगा।

यूएनएससी के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखा नोट

रुचिरा कंबोज ने संयुक्त राष्ट्र में यूएनएससी के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को आतंकवाद के मामले में नोट लिखा है। उन्होंने इसमें कहा है कि आतंकवाद जैसे गंभीर मामलों पर चर्चा के लिए अवधारणा नोट को सुरक्षा परिषद के एक दस्तावेज के रूप में परिचालित किया जाना चाहिए।

आतंकवाद को लेकर वैश्विक दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण मोड़

रुचिरा कंबोज ने पत्र में यह भी लिखा है कि 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क में हुए आतंकी हमले, आतंकवाद को लेकर वैश्विक दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण मोड़ थे। उन्होंने कहा है इस 2001 के आतंकी हमले के बाद से, मुंबई, लंदन पश्चिम एशिया, अफ्रीका और पेरिस के कई हिस्सों में भी आतंकी हमले हुए हैं, जो इस बात को उजागर करते हैं कि आतंकवाद का खतरा सार्वभौमिक व गंभीर है। दुनिया के एक हिस्से में आतंकवाद विश्व के अन्य हिस्सों में शांति व सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

यूएनएससी का मौजूदा अध्यक्ष है भारत

गौरतलब है कि यूएनएससी 15 देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद है और वर्तमान में भारत इसका अध्यक्ष है। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अध्यक्षता में अगले हफ्ते 14 और 15 दिसंबर को आतंकवाद-निरोध और सुधारित बहुपक्षवाद पर दो हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा, 9 जिले दहशतगर्दों से मुक्त : डीजीपी