Russia May Attack Ukraine
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Russia May Attack Ukraine बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics in Beijing) में कुछ ही समय शेष बचा है। ऐसे में खुफिया सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि रूसी राष्ट्रपति(Russian President ) व्लादिमीर(Vladimir Putin)पुतिन यूक्रेन (Ukraine) पर बड़ा हमला करने की तैयारियों में जुटे हैं। रशिया सेना ने यूके्रन की सीमाओं पर ढेरा डालना शुरू कर दिया है और एक लाख सैन्य कर्मी वहां पहुंच चुके हैं। वहीं हमले के अंदेशे को देखते हुए यूरोपियन देशों के साथ तल्खी बढ़ती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज व अन्य पश्चिमी देशों के शीर्षों ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर वह यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करता है तो हम उस पर कड़े प्रतिबंध लगाने को मजबूर हो जाएंगे।
अमेरिकी नागरिकों को प्रभावित स्थान छोड़ने की एडवाइजरी जारी
रूस यूके्रन घटनाक्रम को देखते हुए व्हाइट हाउस ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कि है जिसमें कहा गया है कि वह जितनी जल्दी हो सके पूर्वी यूरोपीय देश छोड़ दें। क्योंकि रूसी सेना बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का अंत होते ही यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रही है। वहीं अमेरिका ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो नाटो देश अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Read More: UAE Attacked Yemen Prison हवाई हमले में 82 की मौत 250 से अधिक घायल
क्वाड देशों की बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद लिया फैसला
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में क्वाड देशों की बैठक हुई थी, जिसमें रूस और चीन की बढ़ती नजदीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई थी। बता दें कि इस मीटिंग में भारत, जापान ऑस्ट्रेलिया, केनबरा और अमेरिकी विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। वहीं अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रूस यूके्रन पर बड़ी सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। जो कि बीजिंग शीत ओलंपिक के दौरान हो सकती है। इसलिए अमेरिकी नागरिकों को पूर्वी यूरापीय देश छोड़ने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
Connect With Us : Twitter Facebook