Russia Ukraine Tension Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Russia Ukraine Tension Update : रूस और यूक्रेन पर जल्द हमला कर सकमा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को बातचीत का प्रस्ताव भी भेजा है। वहीं यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत के बाद स्थिति ज्यादा गंभीर नजर आने लगी है। रूस दावा कर चुका है कि वह अपनी सेना पीछे हटा रहा है लेकिन अमेरिका का कहना है कि सच कुछ और है। व्लादिमीर पुतिन की कथनी और करनी में अंतर है। अब अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने अपनी सेना को युद्ध के लिए आगे बढ़ने का आदेश दे दिया है। अमेरिकी खुफिया विभाग का कहना है कि रूसी सेना को हमले का आदेश दे दिया या है या योजना के अंतिम चरण में काम चल रहा है। हालांकि वाइट हाउस और पेंटागन ने इस बात पर मोहर नहीं लगाई है।
अमेरिका ने माना कि युद्ध की तैयारी में जुटा रूस Russia Ukraine Tension Update
राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका का विदेश मंत्रालय इस बात की आशंका जता चुका है कि रूस झूठ बोल रहा है और वह युद्ध से पीछे नहीं हट रहा बल्कि युद्ध की तैयारियों में लगा है।
अमेरिकी खुफिया विभाग की इस जानकारी को वॉशिंगटन पोस्ट ने प्रकाशित किया। इसमें कहा गया, ‘ अमेरिकी खुफिया विभाग ने राष्ट्रपति जो बाइडन को इस बात की जानकारी दी है कि रूस पूरी ताकत से हमला करने की योजना बना रहा है।
रूस से हमले का आदेश नहीं दिया
सीएनन का इस बारे में कहना है कि अभी रूस की सेना ने हमले का आदेश नहीं दिया है। यह भी हो सकता है कि खुफिया विभाग पश्चिमी देशों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा हो। बता दें कि कुछ दन पहले अमेरिका ने कहा था कि रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर 15 लाख सैनिक लगा दिए हैं। इसमें से आधे सैनिक अटैक पोजीशन पर हैं। हालांकि रूस ने इस बात से इनकार किया था।
Connect With Us : Twitter Facebookhttps://indianews.in/duniya/british-prime-minister-warns/