India News

Russia Ukraine War: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री पहली विदेश यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे, अधिक समर्थन का किया वादा -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Russia Ukraine War: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री जॉन हीली ने रविवार (7 जुलाई) को रक्षा मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे पर यूक्रेन का दौरा कर रहे थे। जो रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों का लगातार लक्ष्य रहा है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रकाशित एक बयान के अनुसार, हीली ने कहा कि सरकार में बदलाव हो सकता है, लेकिन ब्रिटेन यूक्रेन के लिए एकजुट है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जॉन हीली ने सहायता के एक नए पैकेज का वादा किया है। जिसमें तोपें, 250,000 राउंड गोला-बारूद, बारूदी सुरंग हटाने वाले वाहन, छोटी सैन्य नावें, मिसाइलें और अन्य उपकरण शामिल हैं।

ज़ेलेंस्की-जॉन हीली की हुई मुलाकात

रक्षा मंत्री जॉन हीली ने ओडेसा में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव से मुलाकात की। दरअसल फरवरी 2022 में रूस द्वारा आक्रमण किए जाने के बाद से लंदन कीव के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक रहा है। ज़ेलेंस्की ने फुटेज पोस्ट की जिसमें हीली यूक्रेन के नौसेना दिवस के अवसर पर एक स्मारक पर फूल चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हीली और डच रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स को युद्ध के मैदान की स्थिति के बारे में जानकारी दी है। जिन्होंने पिछले सप्ताह ही पदभार संभाला था।

Sudhanshu Trivedi: ‘राहुल गांधी के अंदर राम मंदिर…’, सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता के बयान पर बोला हमला -IndiaNews

राहत पैकेज का किया ऐलान

बता दें कि इस सप्ताहांत में राजधानी कीव में, नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने यूक्रेन को बिना देरी के F-16 लड़ाकू विमान भेजने का संकल्प लिया। ब्रिटेन की हीली ने यह भी कहा कि अप्रैल में घोषित एक प्रमुख यूके सहायता पैकेज अगले 100 दिनों के भीतर यूक्रेन को पूरी तरह से वितरित किया जाएगा। कीव ने नियमित रूप से पश्चिमी सैन्य आपूर्ति के देर से पहुंचने की शिकायत की है। जो रूसी आक्रमण से लड़ने वाले इसके कम संख्या वाले और कम हथियारों वाले बलों के लिए महत्वपूर्ण है।

Chamoli Earthquake: उत्तराखंड के चमोली में डोली धरती, 3.5 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके -IndiaNews

Raunak Pandey

रौनक पांडे बिहार की माटी से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता को सीख और समझ रहे हैं. पिछले 1.5 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर सक्रिय हैं। अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति पर लिखना पसंद है.

Recent Posts

पेट में आई सूजन दे रही है इस गंभीर बीमारी का संकेत, तुरंत करा लें जांच नहीं तो जान देकर करना पड़ सकता है भुगतान

Stomach Cancer: दुनियाभर में पेट का कैंसर एक गंभीर विषय है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों…

4 minutes ago

Sambhal News: गिरफ्तारी से डरे संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क, FIR रद्द करवाने पहुंचे हाईकोर्ट

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के निरक्षण…

32 minutes ago