Russia-Ukraine War can Start at Any Time

इंडिया न्यूज़, कीव:

Russia-Ukraine War can Start at Any Time यूक्रेन और रूस के बीच किसी भी समय युद्ध का आगाज़ हो सकता है। जर्मन खुफिया एजेंसी (German intelligence agency) ने युद्ध की संभावनाओं पर कहा है कि रूसी सेना 16 फरवरी को यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रूसी सेना ने यूक्रेन को घेरने के लिए बेलारूस(Belarus), क्रीमिया(Crimea) समेत जार्जिया(Georgia) में अपनी सेना की तैनाती कर दी है। जंग की आशंका को देखते हुए दुनियाभर के देशों ने अपने दूतावास (embassies)को यूक्रेन से खाली कर वापस लौटने को कह दिया है। यही नहीं जो नागरिक प्रभावित देश में रह रहे हैं या काम कर रहे हैं उन्हें भी वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

Read More: Russia May Attack Ukraine यूरोपियन देशों ने रूस को दी चेतावनी हमला किया तो लगा देंगे कड़े प्रतिबंध

यूक्रेन सीमा पर डटी रूस की भारी सेना

रूस ने जंग की तैयारी करते हुए यूक्रेन की सीमा पर करीब 1 लाख 5 हजार सैनिक तैनात कर दिए हैं। यही नहीं विरोधी देश के हमलों को माकूल जवाब देने के लिए सीमा पर एस-400 डिफेंस सिस्टम भी तैनात कर दिए हैं। बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी प्रकार के हमला करने की बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से रशिया सेना तैयारी कर रही है। उससे साफ है कि किसी भी समय यूक्रेन में नरसंहार को अंजाम दिया जा सकता है।

यूक्रेन सीमा पर डटी रूस की भारी सेना

Read More:Clouds of War Hover Over Ukraine संकट टालने को लेकर बाइडन करेंगे पुतिन से कल हॉटलाइन पर बात

जो बाइडन ने की थी पुतिन से बात

युद्ध के साए को टालने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दो दिन पहले 1 घंटा 3 मिनट की लंबी बात की थी। इसके बाद बाइडन ने नाटो के अन्य राष्ट्राध्यक्षों से भी बात की थी। इस दौरान भी पुतिन ने यही कहा था कि वह हमला नहीं करेगा। लेकिन उसके बाद भी यूक्रेन की सीमा पर रूसी सेना का जमघट साफ बता रहा है कि यूक्रेन पर जंग के बादल मंडरा रहे हैं।

जो बाइडन ने की थी पुतिन से बात

Read More: Ukraine on the Edge of War अमेरिका ने अधिकारियों को रूस और यूक्रेन से दूतावास खाली कर वापस लौटने का सुनाया फरमान

कीव से लवीव स्थानांतरित हुए दूतावास

यूक्रेन में युद्ध की संभावनाओं को देखते हुए आस्ट्रेलिया ने अपना दूतावास कीव से बंद कर लवीव अस्थाई कार्यालय में भेज दिया है। वहीं कनाडा ने भी लवीव में अस्थाई दूतावास दफ्तर खोलने की बात कह दी है। जापान समेत ब्रिटेन भी अपने राजनयिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने में लगा है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि यूक्रेन में एक बार फिर से जंग शुरू हो सकती है। जिसके नतीजे भी घातक होने वाले हैं। हमले के अंदेशे को भांपते हुए अमेरिका ने रूस को चेता दिया है कि अगर उसने यूक्रेन पर हमला किया तो उसे इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

Russia-Ukraine War can Start at Any Time

Read More: Russia May Attack Ukraine यूरोपियन देशों ने रूस को दी चेतावनी हमला किया तो लगा देंगे कड़े प्रतिबंध

Connect With Us : Twitter Facebook