इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Russia Ukraine war status update :
आज रूस और यूक्रेन जंग को जारी हुए लगभग 56 दिन हो चुके हैं। आज गुरूवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर अपना कब्जा जमा लिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin )ने मारियुपोल शहर पर अपनी जीत का ऐलान करते हुए कहा कि हमने शहर को आजाद कर दिया है। एक न्यूज एजेंसी ने रूस के रक्षा मंत्रालय के हवाले कहा है कि सिर्फ अजोवस्टल प्लांट को छोड़कर पूरे मारियुपोल पर रूसी सेना का कब्जा हो चुका है। (Russia captures Mariupol) बता दें जंग शुरू होने के बाद से रूसी सेना ने मारियुपोल को 90 फीसदी तक तबाह कर दिया है।

 

बता दें कि बीते बुधवार यानी कल एक ही दिन में रूस की तरफ से यूक्रेन पर 1100 हमले किए गए थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में भाड़े के 20 हजार सैनिक तैनात किए हैं। रूस ने अपनी सेना की अघोषित टुकड़ी वैगनर ग्रुप के जरिए सीरिया, लीबिया और जॉर्जिया से इन भाड़े के सैनिकों को तैनात किया है। बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने हमले और तेज कर दिए हैं।  (Russia Ukraine War Situation Update )

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube