India News

Russia Vs Ukraine War : रूसी एयरपोर्ट पर यूक्रेन ने किया ड्रोन से हमला, 4 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट प्लेन तबाह

 India News ( इंडिया न्यूज़ ) Russia Vs Ukraine War : रूस के एयरपोर्ट पर फिर से हमला होने की खबर सामने आ रही है। बता दें हमले में ज्यादा किसी का नुकसान नहीं हुआ है। रूस के सेना लगातार यूक्रेन के ड्रोन को मारने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी दौरान एयरपोर्ट की सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं एयरस्पेस भी बंद किया गया है। इन दोनों देश को ही बाहरी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं।

रूस की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हालांकि, रूस की सेना ने यूक्रेन को मुहंतोड़ जवाब दिया है। वहीं क्षेत्रीय गवर्नर ने इस बारे में जानकारी दी है।लेकिन इस मामले में रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। बता दें कि यूक्रेन के इस ड्रोन हमले में 4 भारी ट्रांसपोर्ट विमानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं प्सकोव शहर यूक्रेन की सीमा और यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों एस्टोनिया और लातविया की सीमा से करीब 800 किमी दूर है।

4 ट्रांसपोर्ट विमानों को हुआ बड़ा नुकसान

वहीं आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए, सरकारी समाचार एजेंसी तास ने कहा कि, इस ड्रोन हमले में चार इल्यूशिन आईएल-76 बड़ा ट्रांसपोर्ट विमानों को नुकसान हुआ है। वहीं तास ने हवाई यातायात सेवाओं के बारे में कहा कि इस हमले के बाद अधिकारियों ने मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट के हवाई इलाके को बंद करने का फैसला लिया है। ये कोई पहली बार नहीं है जब यूक्रेन ने इस रूस पर ड्रोन से हमला किया है। इससे पहले मई के आखिर महीने में भी यूक्रेन ने प्सकोव क्षेत्र पर ड्रोन हमला किया। यूक्रेन लगातार रूस के अलग-अलग इलाकों को ड्रोन से हमला कर रहा है। जिससे दोनों ही देश को भारी नुकसान भी होता जा रहा है।

ये भी पढ़े-  Karachi News : कराची की सड़कों पर दिखा शेर, मालिक खुद छोड़कर भागा

Deepika Gupta

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago