इंडिया न्यूज़, मेलबर्न:
S Jaishankar Lashed Out at China in Quad ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न(Melbourne) में हो रही क्वाड(Quad 2022 ) बैठक 2022में विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने चीन की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन अपने ही लिखित समझौतों(Indo-china written agreements) पर खरा नहीं उतर रहा है। चीन(China) ने 2020 में सीमा पर सैनिक न भेजने के करार को दरकिनार करते हुए लिखित समझौते तोडे हैं। उसी का नतीजा है कि एलएसी(LAC) पर ऐसे हालात बने। उन्होंने कहा कि जब एक बड़ा देश अपने करारों से मुकर जाता है तो यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन जाता है।
क्वाड में हिस्सा लेते समय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने अपने देश की सीमाएं भारत के लिए खोलने की घोषणा की है।
सीमा खोले जाने के बाद उन छात्रों को राहत मिलेगी जो यहां आकर पढ़ाई करना चाहते हैं। या फिर जो लोग वापस भारत आना चाहते हैं। जयशंकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम क्वाड देशों के साथ मिलकर इंडो-पैसिफिक में व्यापक समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए अधिक विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सीईसीए (CECA) समझौता बनेगा दोनों देशों के लिए कल्याणकारी
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता(CECA) दोनों देशों के लिए व्यापार और निवेश के नए अवसर प्रदान करने वाला होगा।
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…