इंडिया न्यूज़, मेलबर्न:
S Jaishankar Lashed Out at China in Quad ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न(Melbourne) में हो रही क्वाड(Quad 2022 ) बैठक 2022में विदेश मंत्री एस जयशंकर(External Affairs Minister S Jaishankar) ने चीन की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन अपने ही लिखित समझौतों(Indo-china written agreements) पर खरा नहीं उतर रहा है। चीन(China) ने 2020 में सीमा पर सैनिक न भेजने के करार को दरकिनार करते हुए लिखित समझौते तोडे हैं। उसी का नतीजा है कि एलएसी(LAC) पर ऐसे हालात बने। उन्होंने कहा कि जब एक बड़ा देश अपने करारों से मुकर जाता है तो यह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बन जाता है।
क्वाड में हिस्सा लेते समय विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें उन्होंने अपने देश की सीमाएं भारत के लिए खोलने की घोषणा की है।
सीमा खोले जाने के बाद उन छात्रों को राहत मिलेगी जो यहां आकर पढ़ाई करना चाहते हैं। या फिर जो लोग वापस भारत आना चाहते हैं। जयशंकर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम क्वाड देशों के साथ मिलकर इंडो-पैसिफिक में व्यापक समावेशी विकास सुनिश्चित करते हुए अधिक विश्वसनीय और लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सीईसीए (CECA) समझौता बनेगा दोनों देशों के लिए कल्याणकारी
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता(CECA) दोनों देशों के लिए व्यापार और निवेश के नए अवसर प्रदान करने वाला होगा।
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…