India News (इंडिया न्यूज), S JaiShankar On Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कई मौकों पर खुद को भारत का बड़ा सपोर्टर और दोस्त बताते दिखाई दिए हैं। हालांकि, गद्दी संभालने के बाद उनके कई फैसलों ने लोगों के जहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसमें प्रवासियों को बाहर का रास्ता दिखाने और H1B वीजा को लेकर विरोध शामिल है। हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) के दूत कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोगों के इन बड़े सवालों के जवाब दिए हैं और बताया है कि आखिर ट्रंप असल में भारत के दोस्त हैं या नहीं?

दरअसल, हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर द‍िल्‍ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में मीडिया से बात करते नजर आए। जहां उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया कि क्या ट्रंप अब भारत के दोस्त हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की बात करते हैं, वैसे ही ट्रंप अपने देश अमेरिका के लिए नेशनलिस्ट हैं’। उन्होंने कहा कि जब वो ट्रंप के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने गए थे तो वहां उनके साथ हुए अच्छे व्यवहार ने साबित कर दिया कि ट्रंप भारत के दोस्त हैं।

Donald Trump के ये 3 करीबी अनजाने में कैसे बन गए भारत विरोधी? धर्म संकट में फंसे दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति

जयशंकर ने ट्रंप के कड़े फैसलों पर बात करते हुए ये माना है कि उनकी नीतियां भारत पर असर डाल सकती हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह भारत की विदेश नीतियां, देश के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती हैं। उसी तरह का काम ट्रंप ने अमेरिका के लिए भी किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भारत के रिश्ते मजबूत हैं और पीएम मोदी के साथ ट्रंप के व्यक्तिगत संबंध भी अच्छे बने हुए हैं।

हमास समर्थक छात्रों को लात मारकर भगाएंगे Trump, उठाया ऐसा फैसला, खुशी से उछल पड़े Netanyahu