India News (इंडिया न्यूज), Sadhu Supports PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर पपूरे देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। एक पक्ष जहां इस नारे को देश की एकता और सुरक्षा के पक्ष में बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया है। इन तमाम राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच अब संत समाज भी इस नारे के पक्ष में आ गया है। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने मंगलवार को वीडियो संदेश जारी कर इसे सही ठहराया है। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने अपने संदेश में मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा वोट जिहाद के नाम पर चलाए जा रहे अभियान पर गहरी आपत्ति जताई है।
सौरभ गौड़ ने कहा कि आजकल कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा वोट जिहाद का जो खेल खेला जा रहा है, वह गलत है। यह बिल्कुल अनुचित है कि अगर मुस्लिम समुदाय हिंदू विरोधी पार्टियों को वोट देता है, तो मेरी अपील है कि हिंदू समुदाय भी एकजुट होकर हिंदू समर्थक पार्टियों को वोट दे। ऐसा करके हम हिंदू विरोधी ताकतों को हरा सकते हैं। यह वह समय है जब हिंदू समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना चाहिए और धार्मिक राजनीति से परे अपनी पहचान और संस्कृति की रक्षा के लिए मतदान करना चाहिए। साथ ही राजू दास ने महाराष्ट्र में चल रहे वोट जिहाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम उलेमा और कट्टरपंथी ताकतें हिंदू विरोधी राजनीति को बढ़ावा दे रही हैं।
WhatsApp नीति को लेकर भारत ने लगाया करोड़ो का जुर्माना, अब मेटा करेगा आदेश के खिलाफ अपील
राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में जिस तरह से वोट जिहाद चलाया जा रहा है, वह बेहद चिंता का विषय है। मुस्लिम उलेमा और मौलवी लगातार जनता को गुमराह कर भाजपा के खिलाफ वोट देने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ धर्मगुरुओं ने सनातनियों को वोट देने की अपील की है, ताकि हिंदुत्व विचारधारा के लोग चुनाव जीत सकें और देश विरोधी ताकतों को हराया जा सके। राजू दास ने आगे कहा कि हिंदू धर्म गुरुओं को इसलिए आगे आना पड़ा है, क्योंकि हिंदू विचारधारा को सत्ता से बाहर रखने और देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हिंदू धर्म के ठेकेदार, धर्मगुरु और समाज के अन्य वर्ग एकजुट होकर अपनी संस्कृति और विचारधारा की रक्षा करें।
India News (इंडिया न्यूज़),Ashok Gehlot News: आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी …
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: एनसीआर के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आए राष्ट्रीय…
Aaradhya Bachchan ने जमकर लगाए ठुमके? वीडियो की सच्चाई जान हैरान रह गए फैंस, जाहिर…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPRPB Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट …
India News (इंडिया न्यूज), Balaghat News: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा…
UP AIMIM Chief On Kanwar Yatra: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी अध्यक्ष ने…