India News ( इंडिया न्यूज़ ),Safai Karamchari Recruitment: राजस्थान में सफाई कर्मचारी के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके तहत 176 नगरीय निकायों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2023 तक है।
बता दें कि, राजस्थान के विभिन्न नगर निगमों में सफाईकर्मियों के कुल 13184 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही उम्मीदवार ‘सिटीजन एप’ के जरिए भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास एक वर्ष अनुभव का स्वीपिंग/क्लीनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
बात अगर आवेदन शुल्क की करे तो, सामान्य वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये लागू है। वहीं सफाई कर्मचारी पदों के लिए आयु-सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…