India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर देश में राजनीति भी चरम पर है। विपक्ष हाई प्रोफाइल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस हमले को कुमार विश्वास के उस बयान से जोड़ा है, जो उन्होंने कुछ दिन पहले एक मंच से दिया था।
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर नफरत भरे भाषण दिए गए, सोशल मीडिया पर जगह बनाई गई और अब चोर ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे पता चलता है कि मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब है।’ उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए कहा कि कम से कम मुंबई की छवि का तो ख्याल रखें।
इमरान प्रतापगढ़ी ने पूछा, ‘अगर सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले फिल्मी सितारे भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या हाल होगा। सैफ अली खान पर हमला कोई सामान्य घटना नहीं है, इसके सभी बिंदुओं की गहराई से जांच होनी चाहिए।’ सैफ पर हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘इस हमले के पीछे किस तरह की मंशा है, इस बारे में जल्द ही चीजें सामने आएंगी।’
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान इमरजेंसी सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। उनके शरीर से चाकू वाला हिस्सा निकालने के लिए सर्जरी की गई। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान कर ली है, जिन्हें छठी मंजिल पर देखा गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान के घरेलू सहायक ने अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और घुसपैठ की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम…
India News(इंडिया न्यूज),Kekri News: केकड़ी तहसील के मेवदाकला गांव निवासी आकाश गुर्जर अपनी दुल्हन को…
India News(इंडिया न्यूज) Bihar Politics: पूर्वी चंपारण जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शनिवार को…
अमेरिका में बहुत से पाकिस्तानी रहते हैं लेकिन उनमें पीटीआई समर्थकों की संख्या ज्यादा है।…
Italy PM Giorgia Meloni Birthday: टली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 15 जनवरी बुधवार को…
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज में कुल…