India News (इंडिया न्यूज), Salman Khan Threat: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच टेंशन कम होता नहीं दिख रहा है। दरअसल बॉलीवुड के दबंग खान को एक बार फिर बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा मैसेज मिला है। सलमान खान के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा मैसेज आया है। कंट्रोल रूम को गुरुवार (7 नवंबर) रात करीब 12:00 बजे धमकी भरा मैसेज मिला। इसमें कहा गया है कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना लिखा गया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सलमान में हिम्मत है तो बचा ले

लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले की हत्या कर दी जाएगी। गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह उनके नाम पर गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उन्हें बचाकर दिखाए। फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को बुधवार (6 नवंबर) को गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान भीखा राम (32) के रूप में हुई है। जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है और वह राजस्थान के जालौर का रहने वाला है।

बाबा वेंगा ने की ट्रंप को लेकर यह खतरनाक भविष्यवाणी! अगर हो गई सच तो अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मच जाएगी अफरा-तफरी

आरोपी ने खुद को बताया लॉरेंस का प्रशंसक

बता दें कि, हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र एटीएस से मिली सूचना के आधार पर हावेरी कस्बे में एक व्यक्ति को पकड़कर उनके हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ महीने पहले हावेरी आने से पहले कर्नाटक में कई जगहों पर रह रहा था। उसने बताया कि वह निर्माण स्थलों पर काम करता था और गौदर ओनी में किराए के कमरे में रह रहा था। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी एक क्षेत्रीय समाचार चैनल देख रहा था, तभी उसने अचानक मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। वह एक दिहाड़ी मजदूर है और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का प्रशंसक होने का दावा करता है।

पहले मचाया कत्लेआम, अब लगा रहे मरहम… गाजा में इजरायली सेना के दरियादिली से हिला यह मुस्लिम संगठन