India News (इंडिया न्यूज), Samajwadi Party Vidhayak Property Seize: योगी के राज्य उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक विधायक पर गाज गिरी है। सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर पर कुर्की की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके तीन मंजिला घर से कई सामान जब्त हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने जाहिद के घर पर धावा बोला और गाड़ियों समेत बर्तन समेत घर की कई चीजें उठाकर ले गए। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। जाहिद के परिवार पर नाबालिग नौकरानी के साथ बरर्बता करने और जान लेने के कई संगीन आरोप लगे हैं।
दरअसल, यूपी के भदोही से सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर पर जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई करवाई है। इनके तीन मंजिला घर पर पुलिस मे रेड डाली है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हो गईं। कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुईं। ऐसे में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कुर्की का आदेश दे दिया।
लिव इन रिलेशन की फोटो देख दूल्हे पर भड़की दुल्हन, शादी के बीच ही कर दिया ये कांड
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि, कोर्ट के आदेश पर विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है। यह जानकारी सामने आ रही है कि, कोर्ट के आदेश के बाद भी विधायक की पत्नी सीमा बेग हाजिर नहीं हुई। इसी वजह से कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया है। जिसके अनुपालन में भदोही पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल, जब्त सामानों की अनुमातिक कीमत अभी बता पाना मुश्किल है। अभी सामानों की लिस्टिंग की जा रही है।मौजूदा समय में विधायक जाहिद बेग नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है। वहीं, विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार चल रही हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि, उनका अबतक कुछ पता नहीं चला है।
ICE को कांग्रेस में पेश किए गए निरंतर संकल्प व्यय विधेयक के बावजूद धन की…
Benefits of Rum: रम का सेवन अस्थमा और सांस की समस्याओं में भी लाभकारी होता…
India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…
Today Rashifal of 22 December 2024: 22 दिसंबर 2024 का दिन राशियों के लिए मिश्रित…
India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…