India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गई। जिले का हालात इतना बिगड़ गया कि शहर में इंटरनेट के साथ ही स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश देने पड़े। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी है। इस बीच संभल हिंसा मामले में पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
बता दें कि, एफआईआर के मुताबिक भीड़ ने सोची-समझी साजिश के तहत एकमत होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोलियां चलाई गईं। इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मी की 9 MM की मैगजीन भी लूट ली। साथ ही पिस्टल छीनने की भी कोशिश की गई। दरअसल, संभल दंगा मामले में पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक हिंसक भीड़ ने सीसीटीवी तोड़ दिए ताकि उनकी हरकत रिकॉर्ड न हो सके। भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। अंत में उन्होंने सरकारी 9 एमएम की मैगजीन लूट ली, जिसमें 10 राउंड गोलियां थीं।
एफआईआर के अनुसार संभल के नखासा चौक पर 150-200 लोगों की भीड़ ने दोपहर 12:35 बजे सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े। इसके बाद भीड़ ने जान से मारने की नीयत से हॉकी, डंडे और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया। साथ ही गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना पुत्र जब्बार, फैजान, समद आदि सैकड़ों अज्ञात लोगों के साथ भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और फिर उनकी गाड़ी में आग लगा दी। इसके अलावा हिंसक भीड़ ने पुलिस की सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की, जब वे सफल नहीं हुए तो एक पुलिसकर्मी की पिस्टल की मैगजीन यानी 10 राउंड कारतूस छीनकर भाग गए। इस इलाके में हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अचानक बिगड़ी तबियत, चेन्नई के इस अस्पताल में हुए भर्ती
संभल हिंसा में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, भीड़ में से एक आवाज सुनाई दी कि हसन, अजीम, सलीम, रिहान, हैदर, वसीम, अयान, इन पुलिसवालों से सारे हथियार और कारतूस छीन लो, आग लगा दो और मार डालो, कोई भी भागने न पाए, हम अपनी मस्जिद में सर्वे नहीं होने देंगे। यह सब कहते हुए भीड़ लगातार पुलिसवालों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर रही थी। बता दें कि, यह भीड़ सुबह करीब 8:45 बजे जामा मस्जिद की ढलान पर जमा हुई थी। इसमें 800 से 900 लोग थे। भीड़ ने पहले नारेबाजी की और फिर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी।
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Ropeway: शिमला जो की हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों की रानी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Aseembly: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन…
बागेश्वर धाम के Dhirendra Shastri पर बनेगी फिल्म? Sanjay Dutt ने खुद किया ये बड़ा…
Rahul Gandhi Looked Confused: राष्ट्रपति ने मैथिली में अनुवादित संविधान पर एक पुस्तक का विमोचन…
India News (इंडिया न्यूज), Annual Examinations: हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में 10…
India News(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के मंत्री नितिन अग्रवाल ने संभल हिंसा पर…