India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में भड़की हिंसा के बाद आज (29 नवंबर) को जुमे की नमाज होनी है। जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है, ताकि कोई भ्रामक या भड़काऊ भाषण पोस्ट न हो सके। वहीं जुमे की नमाज के लिए 70 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी अधिकारी पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों पर तैनात रहेंगे। संभल हिंसा के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम है, लेकिन तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि, जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा पहले ही लागू कर दी है और अब जिला मजिस्ट्रेट ने जुमे की नमाज के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 70 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।
बता दें कि, सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ और ग्राम्य विकास विभाग के सभी खंड विकास अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विभाग के सभी सहायक अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। वे नमाज के दौरान संभल में अलग-अलग जगहों पर तैनात रहेंगे और निर्धारित रूट पर पुलिस के साथ मार्च भी करेंगे। ये मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा चिह्नित स्थानों पर पुलिस अधिकारियों के साथ भी तैनात रहेंगे। इससे पहले गुरुवार शाम को पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
अब दंगाई बख्शे नहीं जाएंगे! UP की राज्यपाल ने दिया ऐसा आदेश, उड़ गए संभल हिंसा के आरोपियों के होश?
पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान घोषणा की कि शुक्रवार को जुमे की नमाज पहले की तरह शाही जामा मस्जिद में अदा की जाएगी। लेकिन जुमे की नमाज में बाहरी लोग न आएं। केवल वे ही लोग इसमें शामिल हों जो यहां आसपास में नमाज अदा करते रहे हैं। वहीं कमिश्नर अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने आने वालों की स्क्रीनिंग की जाएगी। लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्वक नमाज अदा करने के बाद अपने घर जाएं। अगर कोई इबादत के अलावा कुछ गलत करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को वंदे मातरम…
Side Effect of Tea: चाय एक ऐसा पेय है जिसके बिना दिन की शुरुआत नहीं…
Maharashtra CM: महाराष्ट्र में नई सरकार कब शपथ लेगी? नया सीएम कौन होगा? इसको लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Bikaner House Delhi: राजस्थान सरकार को दिल्ली की कोर्ट से बड़ी राहत…
Viral Story: किसी न किसी के मन में ये विचार तो जरूर आए ही होंगे…
Indian navy: हाल ही में भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने समुद्र में दो बड़े…