India News(इंडिया न्यूज),Sambit Patra Birthday: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा आज यानी 13 दिसंबर को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे है। तमाम लोग उन्हें इस अवसर बधाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, संबित पात्रा टीवी चैनलों पर अपने बेबाक अंदाज से अपना पक्ष रखने और विरोधियों के छक्कें छुराने के लिए काफी लोकप्रिय हुए। जिसके साथ ही उन्होंने इसी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
जानें कैसा रहा शैक्षणिक जीवन
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, संबित पात्रा का जन्म 13 दिसंबर 1974 को हुआ था। पात्रा के पिता रबिन्द्र नाथ स्टील प्लांट में काम करते थे। हालांकि उनकी (Sambit Patra Education) प्रारंभिक पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मयानंद विद्यालय में हुई थी। 1997 में VSS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, संबलपुर, उड़ीसा से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। 2002 में उन्होंने उत्कल यूनिवर्सिटी से जनरल सर्जन की डिग्री प्राप्त की। 2003 में देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा UPSC कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा पास की और मेडिकल ऑफिसर के रूप में हिंदूराव हॉस्पिटल ज्वॉइन किया।
भाजपा से जुड़ाव
वहीं संबित पात्रा का भाजपा से लगाव की बात करें तो, मेडिकल ऑफिसर के तौर पर काम करते वक्त उन्होंने ‘स्वराज’ नाम के एक NGO की शुरुआत की थी और इस NGO की मदद से कैंप लगाकर गरीबों को फ्री इलाज या मदद मुहैया करवाते थे। जिस दौरान उनकी पहचान कई भाजपा नेताओं से हुई और साल 2010 में संबित पात्रा ने भाजपा ज्वाइन कर लिया। भाजपा ज्वाइन करने के कुछ दिनों बाद उन्होंने मेडिकल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी ने उन्हें दिल्ली इकाई का प्रवक्ता नियुक्त किया।
ये भी पढ़े
- Chief Election Commissioner: राज्यसभा से पास हुआ मुख्य चुनाव आयुक्त-चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल, कानून मंत्री ने विपक्ष को दी यह दलील
- Rajasthan New CM Live: भजन लाल होंगे राजस्थान के अगले CM, पार्टी की तरफ से किया गया ऐलान