इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sameer Wankhede Extortion: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच शुरू हो चुकी है। समीर वानखेड़े पर लगे आरोप की इंटरनल जांच के लिए एनसीबी की विजिलेंस विंग की 5 सदस्यीय टीम बुधवार सुबह मुंबई पहुंची और सीधे एजेंसी के जोनल आॅफिस पहुंचकर वानखेड़े से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। साथ ही इस केस से जुड़ी फाइलों को भी विजिलेंस टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

प्रभाकर सैल ने जिसे बताया सैम डिसूजा वो निकला हैनिक भरत बाफना, पालघर पुलिस को दिया पत्र

विजिलेंस टीम ने इस मामले में अन्य गवाहों के साथ ही शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। हालांकि विजिलेंस टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि विजिलेंस जांच में अपने खिलाफ सबूत मिलने तक वानखेड़े क्रूज ड्रग्स केस की जांच टीम को लीड करते रहेंगे।

जांच की कमान NCB के DDG के हाथ में Sameer Wankhede Extortion

समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच के लिए गठित विजिलेंस टीम की अगुआई NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह संभाल रहे हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से मुंबई पहुंची इस टीम में जोनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

ज्ञानेश्वर सिंह ने की मीडिया से बात Sameer Wankhede Extortion

ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया से कहा कि यह एक स्पेशल इन्क्वायरी है। केपी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल की तरफ से दिए एफिडेविट में लगाए गए रिश्वत के आरोपों की जांच के लिए यह टीम गठित की गई है। टीम ने जोनल आॅफिस से इस मामले से जुड़े कुछ कागजात जुटाए गए हैं और सबूतों को मिलाया गया है। यह संवेदनशील जांच है। इसलिए इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा नहीं की जा सकती। कोई भी जानकारी रियल टाइम देना संभव नहीं होगा। जांच के बाद सामने आने वाले तथ्य मीडिया के साथ साझा किए जाएंगे।

Read More: आज भी आर्यन खान को नहीं मिली बेल, कल फिर होगी सुनवाई

Connect With Us : Twitter Facebook