कौन है प्रभाकर सैल, जिसने समीर वानखेड़े पर लगाए गंभीर आरोप
इंडिया न्यूज, मुंबई:
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आज एक हैरान करने वाला टिवस्ट आ गया है। इस केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर पिछले कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे, वहीं अब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली भी आने के लिए कहा गया है। समीर वानखेड़े को मंगलवार को बुलाया गया है। भ्रष्टाचार से जुड़े इस मामले की जांच एनसीबी के चीफ विजिलेंस आफिसर कर रहे हैं। पहले तो महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ही एनसीबी के जोनल अधिकारी पर आरोप लगा रहे थे। लेकिन अब ऐसे कौन से नए आरोप लगे हैं जिसके बाद एनसीबी की आंतरिक जांच शुरू हो गई।
दरअसल, इस केस में NCB के जोनल अधिकारी पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की डील का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एनसीबी के ही गवाह प्रभाकर सैल ने लगाया है। उसका आरोप है कि आर्यन खान को केस से बरी करने के लिए 18 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, जिसमें से 8 करोड़ वानखेड़े को मिलने वाले थे। बाकी पैसे गोसावी और सैम डिसूजा सहित कुछ लोगों के बीच बंटने वाले थे। गोसावी वही शख्स हैं जो एनसीबी कस्टडी में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेकर सुर्खियों में आए थे और प्रभाकर जिसे एनसीबी ने अपना गवाह बनाया था, वह गोसावी का बाडीगार्ड है।
Also Read : Sameer Wankhede ने कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट, बोले-मुझे और मेरे परिवार को टारगेट किया जा रहा
प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े से जान को खतरा बताते हुए खुलासा किया है कि वह एक कथित प्राइवेट डिटेक्टिव किरण गोसावी के बॉडीगार्ड के रूप में काम करता था। 2-3 अक्टूबर की रात जब क्रूज पर रेड डाली गई थी, वो गोसावी के साथ वहां मौजूद था। उसने गोसावी को सैम नाम के आदमी से NCB के दफ्तर के पास मिलते देखा था। उसने गोसावी और सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना था।
उन दोनों के बीच 18 करोड़ रुपए में डील तय हुई थी। गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। प्रभाकर ने यह भी कहा है कि उन्होंने केपी गोसावी से यह कैश लेकर सैम डिसूजा को दिया था। इसके अलावा एनसीबी आॅफिस में उससे पंचनामा का पेपर बताकर जबरन 8-10 खाली कागजों पर साइन करवाया गया था। उनका आधार कार्ड मांगा गया और गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया गया।
Also Read : Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार
हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा…
Cleansing Intestine Dirt: हमारा खान-पान इतना खराब हो गया है कि हम जो भी मन…
सोमवार को पहले कहा कि दिसंबर में युद्ध में प्रवेश करने के बाद से लगभग…
Kidney Disease Symptom: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों और डॉक्टरों को खूब सारा पानी पीने की सलाह…
बैठक में उप प्रधान मंत्री इशाक डार, पीएम के सलाहकार राणा सनाउल्लाह और सीनेटर इरफान…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: वैशाली में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक…