देश

Sanatana Controversy: ए. राजा पर दिल्ली में केस दर्ज, सनातन धर्म पर दिया था विवादित बयान

India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच गुरुवार (7 सितबंर) को इस मामले में डीएमके के एक अन्य नेता ए. राजा ने भी सनातन को लेकर एक ओर विवादित बयान दिया है। अब इस मामले में डीएमके के एक अन्य नेता ए. राजा  पर धर्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने के चलते दिल्ली के सीपी में केस दर्ज किया गया है। डीएमके नेता रजा  के खिलाफ धारा 153ए, 295 और 505 सी 1.पी.सी. के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

बता दें कि गुरुवार को डीएम के नेता  ए. राजा ने तमिलमाडू के मंत्री उदयनिधि स्टलिन के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने तो सनातन के खिलाफ फिर भी नरमी दिखाई है, सनातन की तुलना तो एचआईवी एड्स और कुष्ठ जैसी बीमारियों से होनी चाहिए।

डीएमके नेता ने अमित शाह को दी चुनौती

एक कार्यक्रम में पुदुचेरी में बोलते हुए ए. राजा ने कहा, ‘अमित शाह होम मिनिस्टर इसलिए बने क्योंकि हमने सनातन धर्म को खत्म किया। टी. साई सौंदर्यराजन भी इसीलिए गवर्नर बने। अन्नामलाई आईपीएस भी इसी वजह से बने क्योंकि हमने सनातन को खत्म किया।’ ए. राजा ने सनातन धर्म को लेकर दिए अपने बयानों पर अमित शाह को बहस की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यदि वह चाहें तो दिल्ली में ही किसी भी जगह पर खुले में बहस कर सकते हैं। एक लाख लोगों को बुलाकर बहस करें। जनता तय करेगी कि कौन सही है।

उदयनिधि ने क्या कहा था

तमिलनाडू में एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि ,”सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।”

ये भी पढ़ें- 

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

29 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago