India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: ‘सनातन धर्म’ पर अपने बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुई दर्ज FIR पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता की वे क्या करते हैं। मेरा बयान किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ नहीं है। मैंने साफ कहा है कि जो भी धर्म समानता नहीं सिखाता वह मेरे हिसाब से धर्म नहीं है। अगर उनको (शिकायतकर्ता) लगता है कि उनके धर्म में ऐसा नहीं है तो वह उनकी समस्या है। मेरा धर्म संविधान है। हमें जो करना होगा वह हम करेंगे।
बता दें कि तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के’सनातन धर्म को लेकर खत्म करने वाली बात पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा था कि “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि कोई भी धर्म जो समान अधिकार नहीं देता है या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता है वह बीमारी के समान है।
तमिलाडू सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने दो दिन पहले सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हुए कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे खत्म करना होगा। खेल विकास मंत्री ने आगे कहा कि सनातन नाम संस्कृत का है। यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan