India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: सनातन धर्म पर DMK नेताओं के विवादित बयानों के बाद बीजेपी के तमाम नेता एक शूर में गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। वहीं बिते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपने नेताओं के इस मामले में खुल बोलने के लिए कहा है। जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिएं खुल कर सामने आ रही है। इसी क्रम में  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि, “मैं आज ईश्वर से कामना करता हूं कि इन घमंडिया गठबंधन(INDIA) के नेताओं का घमंड थोड़ा कम कर दे। इनकी सोच में थोड़ा सुधार कर दे और इन्हें सद्बुद्धि दे, क्योंकि इनका घमंड इन्हें नीचले स्तर के बयान देने पर मजबूर करता है कि वे हिंदुओं और सनातन का अपमान करते हैं…राहुल गांधी की नफरत की दुकान में उनके नेता नफरती सामान बेच रहे हैं।”

उन्हें शर्म आनी चाहिए- हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मामले में कहा कि जिन लोगों ने ‘सनातन धर्म’ के बारे में, भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में ऐसी टिप्पणियां की हैं,उन्हें शर्म आनी चाहिए। देश और सभी भारतीय इस तरह के बयानों से निराश हैं और मुझे लगता है कि उन्हें लोगों के सामने जवाब देना होगा।

जितनी निंदा की जाए वो कम- ज्योतिरादित्य सिंधिया

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में बोलते हुए कहा कि  INDIA गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रहा है, वो अनुचित है। इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। देश को विनाश के पथ पर ले जाना, सनातन धर्म को नष्ट करना, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार व्यापक करना ही इस गुट(INDIA गठबंधन) का असली चेहरा है।

कहा से शुरु हुआ विवाद

तमिलाडू सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कुछ पहले सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हुए कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे खत्म करना होगा।

उदयनिधि स्टालिन के बयान का प्रियांक खरगे किया था समर्थन

वहीं उदयनिधि स्टालिन के बयान का  समर्थन करते हुए कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा था कि “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है।

सनातन की तुलना की एचआईवी और एड्स

वहीं उदयनिधि स्टलिन के बयान का बचाव करते हुए गुरुवार को डीएम के नेता  ए. राजा इसे एक कादम आगे बढ़कर कहा कि उन्होंने तो सनातन के खिलाफ फिर भी नरमी दिखाई है, सनातन की तुलना तो एचआईवी एड्स और कुष्ठ जैसी बीमारियों से होनी चाहिए।

यह भी पढ़े-