India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान का लगातार विरोध हो रहा है। स्टालिन के बयान पर भारतीय जनता पार्टी भी लगातार हमलावर है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा है। बात दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के द्वारका में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत में भक्त जिंदा हैं, तब तक सनातन को कोई चुनौती नहीं दे सकता है। दिल्ली के द्वारका में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी आवाज़ उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए जिन्होंने ‘सनातन धर्म’ को चुनौती दी। जब तक भक्त जीवित हैं, कोई भी हमारे ‘धर्म’ और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता। इसके बाद उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि जोर से बोलें कृष्ण कन्हैया लाल की… जय।
उदयनिधि ने क्या कहा था
तमिलनाडू में एक कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि ,”सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि इसे समाप्त ही कर देना चाहिए। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है। इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है।”
ये भी पढ़ें-
- 20th ASEAN-India Summit: इंडोनेशिया के जकार्ता में 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, अपने संबोधन में…
- UP Politics : समाजवादियों पार्टी के बागी नेताओं के इस फैसले से बढ़ी अखिलेश यादव की टेंशन! जानें पूरी खबर