India News (इंडिया न्यूज़), Sanatana Controversy: केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि DMK और उनकी सहयोगी कांग्रेस शुरू से ही हिंदू विरोधी हैं…वे RSS को गाली देंगे लेकिन मुस्लिम लीग, जमात-ए-इस्लामी को गाली नहीं देंगे। वे वोट बैंक के लिए देशद्रोह कर सकते हैं। यह एक हिंदू बहुल देश है और अगर आप उनके धर्म का अपमान करेंगे तो लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे।

 

बता दें कि तमिलाडू सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कुछ पहले सनातन उन्मूलन सम्मेलन में हुए कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे खत्म करना होगा।

उदयनिधि स्टालिन के बयान का प्रियांक खरगे किया था समर्थन

वहीं उदयनिधि स्टालिन के बयान का  समर्थन करते हुए कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा था कि “कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपको इंसान होने का सम्मान मिले, वह मेरे अनुसार धर्म नहीं है।

सनातन की तुलना की एचआईवी और एड्स

वहीं उदयनिधि स्टलिन के बयान का बचाव करते हुए गुरुवार को डीएम के नेता  ए. राजा इसे एक कादम आगे बढ़कर कहा कि उन्होंने तो सनातन के खिलाफ फिर भी नरमी दिखाई है, सनातन की तुलना तो एचआईवी एड्स और कुष्ठ जैसी बीमारियों से होनी चाहिए।

यह भी पढ़े-