India News (इंडिया न्यूज), Sandeshkhali Row: संदेशखाली में इन दिनों काफी गर्म माहौल बना है। आज (गुरुवार) तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के भाई शिराजुद्दीन की घर में आग लगा दी गई। यह घटना संदेशखाली के रामपुर इलाके में हुई। जहां कई महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर उनके खिलाफ यौन अत्याचार का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिराजुद्दीन ने अपने भाई के दबाव में आदिवासियों से क्षेत्र “हथिया” लिया था।
यें भी पढ़ें- सिर पर कलश और मंत्रोच्चार के साथ, पति जुबिन संग स्मृति ने किया नए घर में किया गृह प्रवेश
प्रदर्शनकारियों का दावा
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि यह भूमि के एक भूखंड पर स्थापित किया गया था। जिस पर तृणमूल कांग्रेस नेता ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि फार्म के आसपास का क्षेत्र अवैध गतिविधियों का केंद्र बन गया है। ग्रामीणों ने संदेशखाली इलाके में शाहजहां और उसके साथियों द्वारा जबरन जमीन हड़पने की कई अन्य घटनाओं का हवाला दिया था।
ये भी पढ़ें- Avalanche Hits Gulmarg: जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन, दो विदेशी लापता
एनसीएसटी टीम को मिलीं 23 से अधिक शिकायतें
शाहजहां शेख 5 जनवरी से फरार हैं। जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम उनके घर पर तलाशी लेने के लिए संदेशखाली गई थी तब उनके समर्थकों ने हमला कर दिया था। संदेशखाली का दौरा करने वाली एनसीएसटी टीम को जबरन जमीन हड़पने और अत्याचार की 23 से अधिक शिकायतें मिलीं। एनसीएसटी के कार्यवाहक उपाध्यक्ष अनंत नायक ने संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने (संदेशखाली निवासियों ने) एक राजनीतिक नेता के नाम का उल्लेख किया है। हम इसे अपनी रिपोर्ट में शामिल करेंगे। हमें अब तक 23 से अधिक शिकायतें मिली हैं।”
ये भी पढ़े- दूसरे बच्चे के लिए तैयार Ram Charan की पत्नी Upasana, स्वास्थ्य के लिए कही ये बात