इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sanitizer And Mask Will Protect From Monkeypox) : देश में धीरे-धीरे मंकीपाक्स के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर सरकार ने सैनिटाइजर और मास्क, डिस्पोजल दस्ताने पहनने के साथ ही साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दी है। देश में अभी तक आठ मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा इस बीमारी से एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है।
ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर यह बताया कि बीमारी से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें। इसमें हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी गई है। आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करने वाली ये कुछ ऐसी पाबंदियां हैं जिनका कोरोना संक्रमण के दौरान सख्ती से पालन किया गया था।
कोरोना के प्रसार को सीमित करने में सैनिटाइजर और मास्क का अच्छा प्रभाव देखा गया था। अब जब मंकीपाक्स भी फैल रहा है, तब ये पाबंदियां एक बार फिर लौट आई है। यह पाबंदियां इसलिए लगाई जा रही है कि मंकीपाक्स कोरोना जैसा विकराल रूप न लेने पाए। गाइडलाइंस आन मैनेजमेंट आफ मंकीपाक्स डिजीज के नाम से जारी दिशानिदेर्शों में यह भी कहा गया है कि मरीज के संपर्क में बार-बार आने या लंबे समय तक करीब रहने वाला व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है।
मंकीपाक्स पीड़ित व्यक्ति को दूसरे लोगों से दूर रखा जाए। लोग हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें, साबुन से हाथ धोते रहें, मास्क पहने, मरीज के करीब जाने पर डिस्पोजल दस्ताने पहने और वातावरण को साफ करने के लिए कीटाणुनाशकों का उपयोग करें। इसके अलावा संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के साथ चादर, बिस्तर, कपड़े, तौलिया और संपर्क में आने वाले अन्य सामान साझा नहीं करें।
संक्रमित व्यक्ति के साथ दूसरे लोगों के कपड़ों, तौलियों या चादरों को न साफ करें। अगर किसी व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण भी हों तो वह भीड़भाड़ वाली जगहों या समारोहों में जाने से बचे। संक्रमितों या संदिग्ध मरीजों के साथ भेदभाव न करें या उन्हें ताना न मारें। अफवाहों या गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें।
दिशानिदेर्शों के अनुसार उस व्यक्ति को मंकीपाक्स का संदिग्ध मरीज माना जाएगा, जिसने इस बीमारी से प्रभावित देश की 21 दिन के अंदर यात्रा की हो। उसे गर्दन में सूजन, बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, कमजोरी महसूस होती हो और शरीर में लाल दाने निकले हों। संक्रमित व्यक्ति या संदिग्ध मरीज के संपर्क में आने वाले लोग भी जोखिम वाले लोगों में आएंगे। मंकीपाक्स के मामले की पुष्टि प्रयोगशाला में जांच के बाद ही की जाएगी।
संपर्क में आए लोगों पर 21 दिनों तक नजर मरीज के प्रत्यक्ष या परोक्ष संपर्क में आए व्यक्ति की 21 दिनों तक निगरानी की जाएगी। ऐसे या बिना लक्षण वाले व्यक्ति को रक्तदान, अंगदान या ऐसा कुछ काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा हो। छोटे बच्चों को डे केयर, नर्सरी या उस जगह पर नहीं रखने की सलाह दी गई है जहां ज्यादा बच्चे रहते हों। अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह बीमारी अन्य लोगों में फैलने के आसार है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शादी के छह साल बाद पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर
ये भी पढ़े : टीनू वर्मा ने जब सैफ अली खान को मारा थप्पड, गैर-पेशेवर होने पर कही ये बात
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: बिहार के गया के मानपुर रेलखंड इलाके में वंदे…
shukra shani yuti 2024: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार शुक्रवार, 22 नवंबर 2024…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है…
India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest News: किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को…
Delhi BJP Headquarters: चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित…
Benefits of figure card To Control Diabetes: आंक के पत्ते का यह उपाय एक पारंपरिक…