India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Raut on PM Modi: शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल संजय राउत एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा बोल गए जो नहीं बोलना चाहिए था। संजय राउत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, वही उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

दरअसल, संजय राउत ने पीएम मोदी पर बयान देते हुए कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता ही नही होता उन्हें क्या बोलना है। पीएम का मानसिक संतुलन कैसा इस बारे में बिल्कुल पता नहीं चलता है। उनका दिमाग सड़ा हुआ है, अगर कोई योजना झारखंड राज्य में गलत है तो वो महाराष्ट्र में सही कैसे है।

‘भाजपा हारने वाली है’

संजय राउत यही नहीं रुके आगे बोलते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि “इस देश में चुनाव आयोग अब स्वतंत्र नहीं है। चुनाव आयोग पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के इशारे पर ही चुनाव का ऐलान करता है। राज्य में महानगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि चुनाव आयोग को पता है कि भाजपा हारने वाली है। ”

संजय राउत मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री क्या चुनाव की बात करेंगे। वो सिर्फ तारीख दे रहे हैं। चुनाव आयोग को बताना चाहिये चुनाव कब होगा, ये एकनाथ शिंदे को बता रहे हैं।”

पहले भी दे चुके विवादित बयान

बता दें कि संजय राउत इससे पहले भी कई बार पीएम मोदी पर बयान दे चुके हैं, पिछले दिनों शिवसेना के बुर्का बांटने पर भी संजय राउत ने बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि “शिंदे-सेना को बुर्का में चुनाव लड़ना पड़ेगा नहीं तो उनके चेहरे देखकर लोग जूते मारेंगे। मोदी बुर्का के खिलाफ जंग छेड़ते हैं और अब उनके गठबंधन के लोग बुर्का बांट रहे ये लोग ढोंग की राजनीति करते हैं। ये लोग चुनाव जीतने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं।