मुंबई /महाराष्ट्र:- मुंबई की सेशन कोर्ट की तरफ से शिवसेना नेता संजय राउत को बुधवार को ज़मानत दे दी गयी. जिसके बाद जांच एजेंसीज ने हाईकोर्ट का रुख करने की बात कही है.जमानत मिलने के बाद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राउत के परिवार से फोन पर बात की और राउत को योद्धा कहा, उन्होंने कहा राउत कभी दबाव के आगे नहीं झुके.
वहीं दूसरी ओर जेल से रिहाई के बाद संजय राउत समर्थकों के बीच पहुंचे. जहाँ शिवसैनिकों ने उन्हें शिवसेना का बाघ करार दिया गया है. उद्धव ठाकरे के बेहद नजदीकी सूत्र से ये जानकारी मिली है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राउत की मां और पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि वह राउत से जल्द मिलेंगे.
वहीं आज जाँच एजेंसियों के याचिका दायर करने के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.संजय राउत करीब तीन महीने से जेल में थे. ED ने संजय राउत को एक अगस्त को उपनगरीय गोरेगांव में पात्रा चॉल के पुनर्विकास के संबंध में वित्तीय अनियमितताओं में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था. लगभग 101 दिन बाद राउत को ज़मानत मिली है. लेकिन राह में मुश्किलें जांच एजेंसियां ख़डी कर सकती हैं.