India News ( इंडिया न्यूज़ ), Sanjay Raut on Israel : इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के हर एक पहलू पर सबकी नजर बनी रहती है। इसी बीच इजरायल की ओर से भारत सरकार को एक पत्र लिखकर नाराजगी व्यक्त करने का मामला भी सामने आया। अब इस पर संजय राउत का भी जवाब आ गया है। उन्होनें अपने एक्स हैंडल पर कहा कि “उस ट्वीट को काफी समय हो गया है। मैंने वह ट्वीट हटा दिया। उसमें हिटलर का जिक्र था, लेकिन इजराइल को चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। जिस तरह से हमास ने इजराइल पर हमला किया, मैंने उस हमले की आलोचना की। उसी तरह जब गाजा के अस्पतालों पर हमले हुए, बड़ी संख्या में नवजात शिशु और बच्चे मारे गए…बच्चों को युद्ध से दूर रखा जाना चाहिए और मैंने कहा कि यह अमानवीयता थी और शायद इसलिए कि आप मानवता नहीं दिखा रहे हैं इसलिए उस समय के दौरान किसी नेता ने आपका विरोध किया होगा…एक महीने बाद इजराइल के उच्चायोग ने उस पर पत्र लिखा, उनसे किसी ने कहा होगा, ये संजय राउत है, इनका विरोध करो।”
जानकारी के लिए बता दें कि, उद्धव गुट शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के एक ट्वीट के यहूदी और हिटलर के बारे में किए गए ट्वीट के बाद इजरायल की ये नाराजगी सामने आई है। जिसके बाद नई दिल्ली में इजरायल के दूतावास ने शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत के आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में भारत सरकार को पत्र लिखा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इजरायल हमास युद्ध पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अब मुझे समझ आया कि हिटलर यहूदी लोगों से इतनी नफरत क्यों करता था। हलाकि इस ट्वीट को हटा दिया गया है। वहीं इजरायल द्वारा लिखे गए पत्र को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
संजय राउत ने इजराइल-हमास संघर्ष पर बार-बार बोला है, हालांकि इस विषय पर उनकी स्थिति हमेशा उलट-पुलट होती रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, बीते 19 अक्टूबर को, राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए, भारत में सत्तारूढ़ पार्टी की तुलना हमास से की थी। भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए, राउत ने कहा था कि, हिमंत जिस पार्टी से हैं, वह हमास से कम नहीं है। उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वह भाजपा का हिस्सा हैं और उन्हें ऐसा करना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल हमास युद्ध पर भारत के रुख को लेकर भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा था कि, इजराइल-हमास संघर्ष पर भारत की मजबूत और सुसंगत स्थिति से इजराइल संतुष्ट है। “मुझे लगता है कि पहले दिन से भारत की स्थिति हर समय बहुत सुसंगत रही है… मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर जहां भी बोलते थे, यह हमेशा सबसे पहले होता था। आतंकवाद स्वीकार्य नहीं है – जिसे करने में कई देश विफल रहे। गिलोन ने कहा, “उन्होंने दो-राज्य समाधान के बारे में बात की जो पूरी तरह से समझने योग्य भी है।
ये भी पढ़े:-
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…