India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Raut On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही कहना है कि भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आकर करिए।
सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही कहना है कि भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आकर करिए, बाहर रहकर भ्रष्टाचार मत करिए। उनका निमंत्रण है कि भ्रष्टाचार करना है तो हमारी पार्टी में आइए, दरवाज़ा खुला है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”
PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।”
ये भी पढ़ें – Bhupesh Baghel On UCC Issue :भूपेश बघेल का PM मोदी पर बड़ा बयान, कहा – पीएम सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से सोचते हैं..
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…