India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Raut, नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयान पर कहा, “हम हमेशा कहते हैं कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) हमारा हिस्सा है, लेकिन जब पूर्व आर्मी चीफ अपने पद पर थे, तब उन्हें पीओके को लेने की कोशिश करनी चाहिए थी।” संजय राउत का ये बयान वीके सिंह की उस टिप्पणी पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, “पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा। इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है।”
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर हिंसा और लद्दाख का भी मुद्दा उठाया। राउत ने कहा, “लद्दाख में चीन घुस गया, अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताते हुए उसने नक्शा जारी किया है। पहले मणिपुर में शांति बहाल कीजिए और फिर पीओके अपने आप भारत में आ जाएगा।”
संजय राउत ने आगे कहा, “हमने अखंड भारत बनने का सपना देखा है। पाक ऑक्यूपाई कश्मीर को लेकर हम हमेशा बोलते हैं कि वह हमारा हिस्सा है, लेकिन एक्स आर्मी चीफ जब अपने पद पर थे। तब पीओके लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब कैसे आप ले सकते हो? हम आपका स्वागत करेंगे। अगर उसके लिए कोई पहल होती है तो, लेकिन उससे पहले मणिपुर में शांति चाहिए। मणिपुर तक चीन घुस गया है। राहुल गांधी जी कह रहे हैं लद्दाख में चीन घुस गया है। अरुणाचल का हिस्सा चीन के मैप पर दिखाया गया। पहले इसे खत्म करो। पहले इसको कब्जे में लीजिए। बाद में अपने आप पीओके हिंदुस्तान में आ जाएगा, उसके लिए आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।”
बता दें कि वीके सिंह बीजेपी की संकल्प यात्रा के लिए राजस्थान के दौसा पहुंचे। जहां उनसे सवाल किया गया कि PoK में लोग भारत के साथ विलय को लेकर मांग कर रहे हैं, इस पर भाजपा का क्या रुख है। वीके सिंह ने इसके जवाब में कहा, “पीओके का अपने आप भारत में विलय हो जाएगा। आप बस थोड़ा सा इंतजार करिए।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…