इंडिया न्यूज, मुंबई, Sanjay Raut: शिवसेना नेता व राज्यसभा सदस्य संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने आज उनकी पेशी थी और वह पेश नहीं हुए। इस बीच ईडी ने इस मामले में आज उन्हें पूछताछ के लिए एक और समन भेजा और एक जुलाई को पेश होने का निर्देश दिया। उधर पेशी के लिए संजय राउत ने सात जुलाई का समय मांगा है।
अप्रैल के पहले हफ्ते में संपत्ति कुर्क की थी
ईडी ने संजय राउत को मुंबई ‘चॉल’ के पुनर्विकास व उनकी पत्नी तथा दोस्तों से जुड़े अन्य संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में पूछताछ के लिए तलब किया था। गौरतलब है कि पांच अप्रैल को पात्रा चॉल भूमि घोटाले में ईडी ने संजय राउत की संपत्ति कुर्क कर ली थी। अलीबाग स्थित उनके आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को जांच एजेंसी ने कुर्क कर लिया था।
नोटिस मिलने के बाद जानिए क्या थी शिवसेना नेता की प्रतिक्रिया
ईडी का नोटिस मिलने के बाद संजय राउत ने कल कहा था, हम बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ईडी की कार्रवाई मुझे रोकने की साजिश है। शिवसेना नेता ने कहा, आप चाहे मेरा सिर कलम दें, पर मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। मुझे गिरफ्तार करो!
ये भी पढ़े : मुंबई के पास अरब सागर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube