India News (इंडिया न्यूज), Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के लिए राहत की बात सामने आई है राज्यसभा से निलंबन खत्म हो गया है। संजय सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल “X” पर लिखा कि, लगभग एक साल के बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई। निलंबन ख़त्म हुआ। माननीय सभापति उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ जी प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार।

संजय सिंह ने किया ट्वीट

 

Anant Ambani ने Akshay Kumar को दिया शादी का निमंत्रण, पैप्स ने कियया स्पॉट – IndiaNews