India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay SIngh suspended: सांसद संजय सिंह के राज्य सभा से पूरे सत्र के लिए निलंबन पर सांसद संजय राउत ने निलंबन वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि संजय सिंह का निलंबन वापस लिया जाए। निलंबन क्यों किया गया? हम बार-बार सभापति का ध्यान मणिपुर की ओर आकर्षित कर रहे थे लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं थे इसलिए हमारे पास उनके सामने जाकर बोलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था…प्रधानमंत्री को चर्चा के लिए आने में क्या दिक्कत है? वे आते हैं तो उनका बड़प्पन और बढ़ जाएगा।

निलंबन का ‘खंडन’ कर रहा विपक्ष

राज्यसभा सभापति द्वारा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संसद से पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत में जितने राजनीतिक दल हैं वे सब संजय सिंह के साथ हैं। सभी (राजनीतिक दल) के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं। हम सब संजय सिहं जी के साथ गांधी जी की प्रतिमा के पास जाकर विरोध करेंगे। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने उनके निलंबन का ‘खंडन’ और ‘विरोध’ किया।

लोकतंत्र में है बोलने की आजादी

सांसद संजय सिंह के राज्य सभा से पूरे सत्र के लिए निलंबन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि कोई विरोध जता रहा है। सभी लोग संसद में विरोध करते हैं। लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, बोलने के लिए जो संसद आता है उसे मौका मिलना चाहिए। आज सरकार की मंशा है कि किसी ना किसी तरीके से आवाज को बंद किया जाए। पिछली बार भी उन्होंने ऐसा ही किया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सांसदों की मांग थी कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा करे। हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Sanjay Singh: राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने क्या कहा?