India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh suspended: संजय सिंह के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है उनका कहना है कि धनखड़ साहब ने खुद से फैसला नहीं लिया (संजय सिंह के निलंबन पर) जब सदन के नेता पीयूष गोयल जी का इशारा आया उसके बाद धनखड़ साहब ने निर्णय लिया। बता दें कल यानी सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष मणिपूर मूद्दे पर चर्चा की मांग कर रही थे इसी दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबीत कर दिया गया।

मणिपुर पर चर्चा करना चाहता है विपक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि निलंबन इसलिए किया गया क्योंकि हम मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे जिस पर प्रधानमंत्री खुद आकर बयान दें। (केंद्र) सरकार कुछ नहीं बोल रही और चुप्पी साधे हुई है। प्रधानमंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लें और बयान दें।

क्या है पूरा मामला?

बता दें मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सांसदों की मांग थी कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा करे। हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है: Raghav Chadha