देश

Sanjay Singh का निलंबन धनखड़ साहब ने खुद नहीं किया बल्कि किसी और के इशारे पर किया गया: मल्लिकार्जुन खरगे

India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh suspended: संजय सिंह के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान सामने आया है उनका कहना है कि धनखड़ साहब ने खुद से फैसला नहीं लिया (संजय सिंह के निलंबन पर) जब सदन के नेता पीयूष गोयल जी का इशारा आया उसके बाद धनखड़ साहब ने निर्णय लिया। बता दें कल यानी सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष मणिपूर मूद्दे पर चर्चा की मांग कर रही थे इसी दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबीत कर दिया गया।

मणिपुर पर चर्चा करना चाहता है विपक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि निलंबन इसलिए किया गया क्योंकि हम मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे जिस पर प्रधानमंत्री खुद आकर बयान दें। (केंद्र) सरकार कुछ नहीं बोल रही और चुप्पी साधे हुई है। प्रधानमंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लें और बयान दें।

क्या है पूरा मामला?

बता दें मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सांसदों की मांग थी कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर दोनों सदनों में चर्चा करे। हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Manipur Violence: भाजपा मणिपुर में हो रहे अत्याचारों, हैवानियत को छुपाना चाहती है: Raghav Chadha 

Priyanshi Singh

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago