India News (इंडिया न्यूज), Sanjeev Jain Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव जैन को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जब पुलिस जैन को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने कथित तौर पर भागने का प्रयास किया। जिसके कारण पीछा किया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश न होने पर सीईओ के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के बाद जैन को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने शनिवार को आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के संयुक्त रजिस्ट्रार ने 18 जुलाई को जैन के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। शिकायतकर्ता रजत बब्बर और दूसरे पक्ष और जैन के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब पूर्व ने 2017 में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि, पार्श्वनाथ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजीव जैन के खिलाफ कम से कम चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट शाहदरा पुलिस स्टेशन में लंबित था। पुलिस के तरफ से बयान में कहा गया है कि जैन के खिलाफ शाहदरा पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की ओर से चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट लंबित थे। जैन को रविवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश किया गया।
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…