इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Sansad TV नए शुरू हुए संसद टीवी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और शिवसेना सांसद प्रियंका चतुवेर्दी अब सवाल पूछते नजर आएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों ने तो कम से कम जरूर उन्हें अब तक पत्रकारों के सवालों का जवाब देते देखा होगा। ये दोनों नेता संसद टीवी के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करेंगे। शशि थरूर के शो का नाम ‘टू द प्वाइंट’ है जिसमें वह विभिन्न हस्तियों से सवाल करेंगे। इसी तरह प्रियंका ‘मेरी कहानी’ नामक कार्यक्रम की मेजबानी करती दिखेंगी, जिसमें संसद की महिला सदस्य उनके साथ जीवन के अपने सफर की कहानी साझा करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर बुधवार को संसद टीवी की शुरुआत की थी। लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर यह नया चैनल आरंभ किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, सरोद वादक अमजद अली खान उन मेहमानों में शामिल हैं जो थरूर के शो में नजर आएंगे। प्रियंका के शो में भारतीय शास्त्रीय नर्तक सोनल मान सिंह मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगी।
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य और संसद की सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर ने कहा, मैंने यूएन टेलीविजन के लिए माइकल डगलस (हॉलीवुड अभिनेता) और कई अन्य हस्तियों के साक्षात्कार किए थे, इसलिए मैं यह दावा जरूर कर सकता हूं कि एक एंकर के तौर पर मेरे पास अनुभव है। उन्होंने कहा, लेकिन यह मेरे लिए थोड़ा नया बदलाव जरूर होगा कि सवालों के जवाब देने की बजाय लोगों से सवाल पूछने होंगे। थरूर ने कहा, यह कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया है इसमें जीवन की गहराई और कार्यों को छुआ जाएगा तथा इसमें टकराव वाले सवाल-जवाब नहीं होंगे, बल्कि सरल एवं सहज संवाद शैली दिखेगी।
महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, यह दिलचस्प जगह है क्योंकि यहां विमर्श पर आपका नियंत्रण होगा। आप मेहमानों से जैसा सवाल चाहें, वो पूछ सकते हैं। संसद टीवी पर अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय, सरकार के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी अलग अलग कार्यक्रमों की मेजबानी करते दिखेंगे। प्रियंका ने कहा कि उनका कार्यक्रम महिला सांसदों के संसद तक के सफर पर केंद्रित होगा तथा निजी जीवन एवं संसदीय कार्य के बीच संतुलन के बारे में पूछा जाएगा। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के बारे में नहीं, महिला सांसदों के बारे में बात होगी।
Read More : Sansad TV Launch : लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर बने संसद टीवी का शुभारंभ
Contact US : Facebook, Twitter
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर होती…
India News (इंडिया न्यूज़),Ajmer Hotel Khadim: अजमेर के प्रसिद्ध आरटीडीसी होटल खादिम का नाम…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Level: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मीडिया में रिपोर्ट्स आई थीं कि यह विवाद हाथापाई में…
Benefits Of Sesame & jaggery For Strong Bones: तिल और गुड़ का यह देसी नुस्खा…
School Girl Haircut Punishment: आंध्र प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक…