India News (इंडिया न्यूज), Sansad: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। बेहद हंगामेदार यह आसार रहने वाला है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद विपक्ष एकजुट होकर सत्तारूढ़ भाजपा पर मुद्दों को लेकर हमला बोलेगी। वहीं, शानदार जीत से उत्साहित भाजपा आक्रामक तरीके से विपक्ष पर पलटवार भी करेगी। सत्र के समय कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि, विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति को तैयार करने के लिए आज सुबह बैठक करेंगे। कांग्रेस को तीन राज्यों में करारी हार मिली है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे।
सरकार ने इस शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा भी पेश किया है। इसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक क़ानूनों को बदलने के लिए प्रमुख विधेयक व चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मसौदा कानून का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही सांसद महुआ के निष्कासन को लेकर संसदीय आचार समिति की सिफारिश भी संसद में पेश की जाएगी। वहीं, कहा जा रहा है कि सरकार समिति की सिफारिश अपनाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश करेगी।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सोमवार को गठबंधन दलों के संसदीय दल के नेता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से उनके चैंबर में मिलेंगे। इसके साथ ही सभी विपक्षी नेता संसद में अपनी फ्लोर रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…