India News (इंडिया न्यूज), Sansad: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है। बेहद हंगामेदार यह आसार रहने वाला है। तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद विपक्ष एकजुट होकर सत्तारूढ़ भाजपा पर मुद्दों को लेकर हमला बोलेगी। वहीं, शानदार जीत से उत्साहित भाजपा आक्रामक तरीके से विपक्ष पर पलटवार भी करेगी। सत्र के समय कई अहम बिलों के अलावा तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश वाली रिपोर्ट भी पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत
बता दें कि, विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेता संसद के अंदर और बाहर भाजपा से मुकाबले की अपनी रणनीति को तैयार करने के लिए आज सुबह बैठक करेंगे। कांग्रेस को तीन राज्यों में करारी हार मिली है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे।
विधायी एजेंडा होगा पेश
सरकार ने इस शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी-भरकम विधायी एजेंडा भी पेश किया है। इसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक क़ानूनों को बदलने के लिए प्रमुख विधेयक व चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मसौदा कानून का भी नाम शामिल है। इसके साथ ही सांसद महुआ के निष्कासन को लेकर संसदीय आचार समिति की सिफारिश भी संसद में पेश की जाएगी। वहीं, कहा जा रहा है कि सरकार समिति की सिफारिश अपनाने के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश करेगी।
गठबंधन दलों के नेताओं की होगी मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव परिणामों के बाद इंडिया गठबंधन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सोमवार को गठबंधन दलों के संसदीय दल के नेता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से उनके चैंबर में मिलेंगे। इसके साथ ही सभी विपक्षी नेता संसद में अपनी फ्लोर रणनीति पर चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़े-
- Attack on US Warships: अमेरिकी युद्धपोतों और वाणिज्यिक जहाजों पर ड्रोन से हमला, जानें पूरा मामला
- ‘Abandon Biden’ Campaign: मिनेसोटा में शुरू हुआ ‘बाइडेन छोड़ो’ अभियान, मिशिगन से लेकर इन राज्यों तक फैला